February 2, 2025
National

गाजियाबाद : पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, स्क्रैप बेचने के नाम पर करता था ठगी

Ghaziabad: Police arrested a vicious thug, he used to cheat in the name of selling scrap.

गाजियाबाद, 17 अगस्त गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया, जो स्क्रैप बेचने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था। आरोपी कमरुद्दीन पर 11 मुकदमे दर्ज हैं और वो अब तक लगभग 20 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है।

पुलिस के मुताबिक, कमरुद्दीन खुद को शुगर मिल का मालिक बताकर स्क्रैप कारोबारियों से करोड़ों की डील करता था, और फिर उनसे एडवांस लेकर फरार हो जाता था। कमरूदीन ने गाज‍ियाबाद के कारोबारी नौशाद को बस्ती की बंद शुगर मिल का मालिक बताकर मिला और करीब डेढ़ करोड़ की रकम हजम कर गया।

पीड़ित नौशाद ने बताया कि कमरुद्दीन ने शुगर मिल के स्क्रैप की बात करके उससे करीब 1.5 करोड़ रुपए ले लिए। उसके बाद ना तो फैक्ट्री का स्क्रैप दिया और न ही पैसे वापस दिए। ज्यादा दबाव बनाने पर 50 लाख वापस कर दिए, लेकिन शेष एक करोड़ रुपए मांगने पर गाली गलौज और मारपीट की बात करता था।

हालांकि पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है, लेकिन कमरुद्दीन से अभी तक पैसों की रिकवरी नहीं हो पाई है।

बता दें कमरुद्दीन पर पर व‍िभ‍िन्‍न जिलों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। वह खुद को और अपनी पत्नी को फर्म का मालिक बताया करता था।

Leave feedback about this

  • Service