February 1, 2025
National

गाजियाबाद : मुठभेड़ के बाद लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad: Two criminals involved in robbery arrested after encounter

गाजियाबाद, 14 अगस्त । गाजियाबाद के थाना भोजपुर व निवाड़ी इलाकों में महिलाओ के साथ हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। थाना भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे ज्वेलरी व नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद व मेरठ में लूट की घटनाओं से संबंधित लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि बीते दिनों थाना भोजपुर व निवाड़ी इलाकों में कई महिलाओं से ज्वेलरी लूटने की घटनाएं हुईं थीं।

13 अगस्त की रात में पुलिस की टीम ग्राम फजलगढ़ के बम्बा रोड चैराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पल्सर बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। पथरीला रास्ता होने के कारण बाइक वहीं गिर गई।

इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लोग घायल हो गए और एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोलू, निवासी मेरठ और लक्की पाल, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फरार आरोपी का नाम दीपक है जो मेरठ का निवासी है।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 तमंचे 315 बोर के, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और लूट से संबंधित ज्वेलरी व नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि हम लोग जंगल के रास्तों तथा सुनसान रास्तों पर आने जाने वाली महिलाओं को टारगेट कर उन्हें तमंचा दिखा कर उनकी कुंडल व अन्य ज्वेलरी जो भी होती है उन से लूट लेते हैं। पुलिस ने बताया है कि इन दोनो के ऊपर गाजियाबाद और मेरठ में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

Leave feedback about this

  • Service