January 20, 2025
National

यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सबसे धीमी शुरुआत, सेल्फी प्वाइंट पर दिखाई दिए वोटर

Ghaziabad’s slowest start in UP by-elections, voters seen at selfie point

गाजियाबाद, 20 नवंबर । यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इन 9 विधानसभा सीटों में से सबसे धीमी गति से अगर कहीं मतदान हो रहा है तो वह गाजियाबाद है। गाजियाबाद में सुबह 11 बजे तक के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 12.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

जबकि अन्य विधानसभाओं में सुबह 11 तक के आए आंकड़ों के मुताबिक मतदान जोर-शोर से हो रहा है। जिनमें मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत, मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत, खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत, फूलपुर सीट पर 17.68 प्रतिशत, कुंदरकी सीट पर 28.4 प्रतिशत, करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत, कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत और सीसामऊ सीट पर 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सामने आए इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीआर के मुख्य हिस्से गाजियाबाद में जागरूक मतदाता अभी घरों से नहीं निकला है। इसके पीछे कई वजह भी बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो सबसे पहला असर प्रदूषण का है जिसके चलते लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और दूसरा नौकरी पेशा वाले लोग सुबह-सुबह ही अपने काम पर निकल गए हैं। इसलिए यह आंकड़े कम दिखाई दे रहे हैं।

जबकि जिला प्रशासन की बात करें तो जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें लुभाने के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारों और सजावटी सामान से सजाया हुआ है। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी रखे गए हैं। जिनमें वोट डालने के बाद लोग अपनी सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं। माना यह जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे-वैसे ही लोग घर से बाहर निकलेंगे।

Leave feedback about this

  • Service