N1Live National ‘दिल्ली ट्रेड फेयर’ के ‘बिहार पवेलियन’ में राज्य के विरासत और विकास की झलक : नीतीश मिश्रा
National

‘दिल्ली ट्रेड फेयर’ के ‘बिहार पवेलियन’ में राज्य के विरासत और विकास की झलक : नीतीश मिश्रा

Glimpse of the state's heritage and development in 'Bihar Pavilion' of 'Delhi Trade Fair': Nitish Mishra

नई दिल्ली, 24 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन हो रहा है। इसमें 11 देश हिस्सा ले रहे हैं। यहां बने बिहार पवेलियन में रविवार को बिहार सरकार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने आईएएनएस से खास बात की।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार पवेलियन में समृद्ध विरासत और बदलते बिहार को दिखाया गया है। प्रदेश के विरासत और विकास के समावेशन की झलक यहां देख सकते हैं।

बिहार म्यूजियम को लेकर उन्होंने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूजियम की चर्चा होगी, तो बिहार म्यूजियम उसमें उच्च स्थान पर रहेगा। कई विदेशी लोग पटना में बिहार म्यूजियम को लेकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। न सिर्फ संग्रहालयों में दिलचस्पी रखने वाले, बल्कि टूरिज्म की दृष्टि से भी आने वाले समय में वहां पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। बिहार म्यूजियम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संग्रहालयों में से एक है, और यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार को देखने के लिए बिहार आना पड़ेगा। पर्यटन विभाग के माध्यम से बिहार के कुछ ऐसे स्थान हैं, जिनको लोगों को देखना चाहिए। प्रदेश के बारे में लोगों ने पहले से जो धारणा बना रखी है, उसे बदलने की जरूरत है और बिहार को नए नजरिए से देखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक राज्य से इतने सारे पद्म पुरस्कार वाले लोग हैं, यह बहुत ही खास है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। 2047 के विकसित भारत का संकल्प लोग मिलकर पूरा करेंगे।

Exit mobile version