February 1, 2025
National

निवेश के लिए भारत को चुन रहे वैश्विक निवेशक : सर्वे

choosing Global investors are choosing India for investment: Survey

नई दिल्ली, 19 जुलाई । ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बोफा की ओर से एशिया के फंड मैनेजर का सर्वे किया गया है, जिसमें शीर्ष निवेशकों ने जापान, भारत और ताइवान को निवेश के लिए सबसे अच्छा बाजार बताया है। वहीं, चीन और थाईलैंड को अपने पोर्टफोलियो में निचला स्थान दिया है।

सर्वे के मुताबिक, 51 प्रतिशत फंड मैनेजर जापान पर ओवरवेटेज हैं, जबकि भारत और ताइवान पर क्रमश: 32 प्रतिशत और 24 प्रतिशत मैनेजर ओवरवेटेज हैं। दूसरी तरफ चीन पर 43 प्रतिशत फंड मैनेजर अंडरवेटेज हैं।

बोफा ने रिपोर्ट में बताया कि सेमीकंडक्टर बड़े निवेशकों की पहली पसंद है। इसके बाद टेक हार्डवेयर का नाम है। वहीं, रियल एस्टेट में निवेश करने से निवेशक बच रहे हैं। चीन में सरकारी सेक्टर की कंपनियां वापसी कर रही हैं, जबकि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का बोलबाला है। साथ ही बताया गया कि अमेरिका में खपत में धीमापन आया है।

भारत में बड़ी संख्या में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) निवेश कर रहे हैं। जून में एफआईआई द्वारा 26,565 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वहीं, एफआईआई ने इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 24,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। घरेलू निवेशकों के सकारात्मक रुझान और विदेशी निवेशकों के द्वारा निवेश करने के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक निफ्टी ने पिछले 1 साल में करीब 24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Leave feedback about this

  • Service