March 31, 2025
Haryana

गली में झाडू लगा रही महिला से झपटी सोने की चेन

फतेहाबाद, जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। नशा महंगा हो गया है, ऐसे में रुपये की जरूरत होती है। यहीं कारण है कि, नशेड़ी नशा खरीदने के लिए, चेन व रुपये छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला बुधवार सुबह फतेहाबाद शहर में देखने को मिला है।

शहर के अग्रवाल कालोनी में एक बुजुर्ग महिला सड़क पर झाडू लगा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इस मामले की सीसी फुटेज भी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service