N1Live National रियाद से आए मीट ग्राइंडर में निकला 2.89 करोड़ का गोल्ड, डीआरआई मुंबई ने दो को किया गिरफ्तार
National

रियाद से आए मीट ग्राइंडर में निकला 2.89 करोड़ का गोल्ड, डीआरआई मुंबई ने दो को किया गिरफ्तार

Gold worth Rs 2.89 crore found in a meat grinder from Riyadh, DRI Mumbai arrests two

मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने बेहद चालाकी से किए जा रहे सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में डीआरआई मुंबई ने अंतरराष्ट्रीय कूरियर के जरिए लाया गया 1.815 किलो सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 2.89 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कूरियर सऊदी अरब के रियाद से मुंबई के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पर पहुंचा था।

शुरुआत में यह पार्सल बिल्कुल सामान्य लग रहा था। कागजों में इसके अंदर मीट ग्राइंडर मशीन दिखाई गई थी, लेकिन डीआरआई अधिकारियों को इसमें कुछ शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पार्सल की गहन जांच की। जब मीट ग्राइंडर को खोलकर देखा गया तो उसके गियर के भीतर सोने के 32 छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़े मिले, जिन्हें बड़ी चालाकी से छिपाया गया था।

कुल मिलाकर 1,815 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके साथ-साथ सोना छिपाने में इस्तेमाल की गई मीट ग्राइंडर मशीन को भी जब्त किया गया।

डीआरआई ने तुरंत आगे की जांच करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक व्यक्ति वह था जो इस कूरियर को लेने वाला था, जबकि दूसरा वह शख्स था जिसने फर्जी या दूसरे के केवाईसी दस्तावेजों का इंतजाम कर कूरियर की क्लीयरेंस में मदद की थी। जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला एक संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

अधिकारियों का कहना है कि आजकल सोने की तस्करी करने वाले गिरोह नए-नए तरीके अपना रहे हैं ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच सकें। घरेलू इस्तेमाल की मशीनों के अंदर सोना छिपाना इस बात का उदाहरण है। अधिकारियों का कहना है कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) नए तस्करी के तरीकों का पर्दाफाश करने, अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को खत्म करने और देश की आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version