June 26, 2024
National

छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भलावी को बनाया प्रत्याशी

भोपाल, 17 जून । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने अमरवाड़ा से देव रविन भलावी को उम्मीदवार बनाया है।

इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।

इस विधानसभा सीट से विधायक रहे कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि, कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए मंथन चल रहा है। इस विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुखदेव पान्से और सुनील जायसवाल को प्रभारी नियुक्त किया है।

बता दें कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के दौरान अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह ने दल-बदल कर लिया था।

छिंदवाड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। लेकिन, लोकसभा चुनाव में कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने जीत दर्ज की थी।

Leave feedback about this

  • Service