N1Live National एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों पर सरकार सजग : गजेंद्र सिंह शेखावत
National

एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों पर सरकार सजग : गजेंद्र सिंह शेखावत

Government alert on threats to airports and flights: Gajendra Singh Shekhawat

जोधपुर, 29 अक्टूबर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर दौरे पर थे। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी।

सभी मारवाड़ी वासियों और देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आज भगवान धन्वंतरि दिवस है, जो आयुष और स्वास्थ्य के देवता हैं और क्योंकि आज लक्ष्मी के पूजन का दिन भी है। मैं आप सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए, आप सबके घर में स्थाई रूप से लक्ष्मी का वास हो, ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूं।

एयरपोर्ट के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विकास तेज गति से हो रहा है और आने वाले तीन-चार महीने में हमारा नया टर्मिनल विकसित हो जाएगा। हमारे पास बहुत सारी चुनौतियां हैं, जो समाप्त हो जाएंगी।

उन्होंने बताया कि जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। आज जोधपुर जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली इन सब शहरों से जुड़ा है। कुछ समय में टर्मिनल विकसित होने के बाद में जोधपुर देश के अन्य बड़े शहरों के साथ-साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़ेगा और इससे जोधपुर के टूरिज्म सेक्टर और यहां की इंडस्ट्री दोनों को बहुत लाभ होगा। हैंडीक्राफ्ट, स्टील इंडस्ट्री और टूरिज्म इंडस्ट्री इन तीनों इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा लाभ होगा।

फ्लाइट को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी को केंद्रीय मंत्री ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सुनियोजित रूप से ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन सरकार सजग है। इस पर पूरी गंभीरता से जांच और कार्रवाई दोनों की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसकी जांच में कई एजेंसियां लगी हुई है। हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम एजेंसियां एयरपोर्ट पर पहुंचकर कार्रवाई करती हैं। हालांकि जांच में वहां कुछ नहीं मिलता। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Exit mobile version