N1Live National बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर सरकार की नजर : भाजपा
National

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर सरकार की नजर : भाजपा

Government keeping an eye on incidents happening with Hindus in Bangladesh: BJP

लखनऊ, 11 अगस्त । बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति पर भाजपा विधायक पंकज सिंह ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है। सारी गतिविधियों पर सरकार की नजर है। सरकार उचित कदम उठाएगी।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां (बांग्लादेश में) अराजकता जैसी स्थिति है, ऐसा नहीं होना चाहिए। जिस तरह वहां भद्दा प्रदर्शन हो रहा है, उसे पूरी दुनिया देख रही है। लेकिन, भारत का विपक्ष इस मुद्दे पर शांत है। हम जब नागरिकता देने की बात करते हैं तो यही विपक्ष विरोध भी करता है। सभी विपक्षी दलों का चेहरा सामने आ रहा है। बांग्लादेश में जो भी हो रहा है, वो अच्छा नहीं है।

कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर पंकज सिंह ने कहा कि उन्हें अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि जो लोग धार्मिक उत्पीड़न के कारण हमारे देश में आना चाहते हैं तो उनकी पार्टी इसका विरोध क्यों करती है ? उन्हें अपनी पार्टी से यह सवाल करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी तो नागरिकता कानून लेकर आई है। हमारी पार्टी ऐसे सभी लोगों के साथ है। इन सारी गतिविधियों पर सरकार की नजर है। इसके लिए सरकार उचित कदम उठाएगी।

गौरतलब है कि हिंसा और अराजकता के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ दिया था। उनके बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना ने देश की कमान संभाली थी। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अंतरिम सरकार का गठन हुआ।

मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली, लेकिन हालात काबू में नहीं हैं। हिंदुओं के ऊपर हमले किए जा रहे हैं। उनके घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

Exit mobile version