N1Live National महाराष्ट्र में बनेगी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की सरकार, महायुति दर्ज करेगी बड़ी जीत : अतुल भातखलकर
National

महाराष्ट्र में बनेगी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की सरकार, महायुति दर्ज करेगी बड़ी जीत : अतुल भातखलकर

Government of nationalism and Hindutva will be formed in Maharashtra, Mahayuti will register a big victory: Atul Bhatkhalkar

मुंबई, 20 अक्टूबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को कांदिवली विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

पहली सूची में पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। अतुल भातखलकर ने आईएएनएस से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ” पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर तीसरी बार भरोसा जताया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और इस बार बड़े अंतर से चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करूंगा।”

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपनी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना है। जो भी विकास का काम बाकी है, उसे आने वाले दिनों में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “राष्ट्रवाद और हिंदुत्व वाली सरकार महाराष्ट्र में एक बार फिर बनने जा रही है। हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। ऐसे में हम सब मिलकर महाराष्ट्र में चुनावी जंग फतह करेंगे।”

भाजपा ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनावी मैदान में उतारा है। कामठी से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले को टिकट दिया गया है। शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी, नंदुरबार से विजय कुमार गावित, धुले शहर से अनूप अग्रवाल, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे को टिकट मिला है।

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version