N1Live National ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारा लगाने पर बोली सरकार, ‘सदन में किसी अन्य देश का जयकारा सही नहीं’
National

ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारा लगाने पर बोली सरकार, ‘सदन में किसी अन्य देश का जयकारा सही नहीं’

Government said on Owaisi's 'Jai Palestine' slogan, 'It is not right to cheer for any other country in the House'

नई दिल्ली, 25 जून । असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद लगाए गए ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि भारत के सदन के अंदर किसी और देश का जयकार करना सही नहीं है।

किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि एक सदस्य (असदुद्दीन ओवैसी) ने शपथ लेने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। वह नियमों के मुताबिक इस पर चेयर से बात करेंगे कि इस पर क्या करना चाहिए। हम किसी देश का विरोध नहीं करते, किसी देश से हमारी दुश्मनी नहीं है। लेकिन, भारत के सदन के अंदर किसी और देश के जयकार करने को वे सही नहीं मानते हैं, लेकिन इस पर नियमों के मुताबिक आगे कदम उठाया जाएगा।

दरअसल, एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद सदन में ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना’ और सबसे आखिर में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। ओवैसी द्वारा सदन में किसी दूसरे देश का जयकारा लगाने पर सदन के अंदर ही भाजपा सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version