October 15, 2024
National

गुजरात में फैल रहे नशे के मुद्दे को सरकार, समाज और विपक्ष साथ मिलकर उठाए : मुमताज पटेल

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम में रविवार की रात 518 किलो कोकीन बरामद की गई। इस मामले में कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा है कि राज्य के युवाओं में नशा फैल चुका है। ड्रग्स के नशे से पूरी कौम बर्बाद हो रही है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पिछले कुछ वर्षों में गुजरात में यह बार-बार हो रहा है। रविवार को अंकलेश्वर में 5000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है। इससे 2 वर्ष पहले अंकलेश्वर के ही पनौली में 1300 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसी साल अगस्त में राज्य के एक इलाके में 800 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई थी। गुजरात में काफी सालों से ड्रग्स मिलते रहे हैं। बड़ी-बड़ी खबर ही सुर्खियों में आ पाती हैं। छोटी खबरें सुर्खियां नहीं बटोर पातीं।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरी सोसाइटी में ड्रग्स फैल चुका है। राज्य के युवा ड्रग्स के नशे में धुत हैं। राज्य में पूरी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। मैं चाहती हूं कि इस मुद्दे को सरकार, समाज और विपक्ष सब साथ मिलकर उठाएं। यह हमारे, हमारे बच्चों और युवाओं के भविष्य का सवाल है।”

बता दें कि गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम में रविवार की रात 518 किलो कोकीन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस ड्रग्स को पकड़ने के लिए दिल्ली-गुजरात पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इसमें मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service