पशु कल्याण माह के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा उपमंडल स्तर पर एक दिवसीय पशु जन्म नियंत्रण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन ज्योरी में किया गया। यह शिविर उपमंडल पशु चिकित्सालय ज्योरी में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 10 मादा कुत्तों पर गर्भ निरोधक सर्जरी की गई। पशुओं को एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगाई गई। शिविर का आयोजन स्थानीय पंचायत और ह्यूमन पीपल संस्था के सहयोग से किया गया।
शिविर को प्रभावी बनाने के लिए डॉ. अनिल चौहान ने तीन चिकित्सा टीमें बनाईं तथा एक साथ तीन सर्जरी की गईं। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों में डॉ. अनिल शर्मा (पशु चिकित्सा अधिकारी, बहुविषयक पशु चिकित्सालय, रामपुर), डॉ. अक्षय कुमार (पशु चिकित्सा सर्जन), डॉ. हरीश (पशु चिकित्सा स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. देवेंद्र तथा अन्य चिकित्सा सहायक शामिल थे।
डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की सफलता में स्थानीय प्रशासन, पंचायत, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनता का सहयोग अहम भूमिका निभाता है। शिविर में स्थानीय पंचायत के उपप्रधान अरुण शर्मा, व्यापार मंडल के सुनील और गौरव सूद तथा ह्यूमन पीपल संस्था की स्वयंसेविका पूजा नेगी, रजत नेगी और पायल मेहता ने भी सहयोग किया।
Leave feedback about this