October 23, 2025
National

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय

Grand alliance government will be formed in Bihar, liquor smuggling will stop: Ajay Rai

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है। सत्ता पक्ष और पुलिस शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर इस मुद्दे की गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार के हित में फैसले लेगी। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार में शराब तस्करी नहीं होगी। गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी तस्करी होती है। हम बिहार में ऐसा मॉडल लागू करेंगे जो तस्करी को पूरी तरह रोकेगा।

बता दें कि महागठबंधन ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। राजद के नेताओं की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी। महागठबंधन ने जहां तेजस्वी को सीएम फेस बनाया, वहीं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने एनडीए से भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए को भी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहिए। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।

Leave feedback about this

  • Service