February 2, 2025
National

देहरादून में निकली टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा, सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना

Grand procession of Tapkeshwar Mahadev started in Dehradun, CM Dhami offered prayers

देहरादून, 17 अगस्त । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के सहारनपुर चौक में आयोजित टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी, टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज और महंत दिगंबर भरत गिरी महाराज ने पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने लिखा- “देहरादून में टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर बाबा भोले से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। शोभा यात्रा में दिखे लोक संस्कृति के विभिन्न रंग हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोककला का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।”

शोभायात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इससे पहले पुलिस ने शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की थी।

टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा के अवसर पर विधायक खजान दास, टपकेश्वर सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, अनुज गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Service