N1Live National ग्रेटर नोएडा : जूम ऐप पर कार की बुकिंग, फिर करते थे बिक्री, तीन गिरफ्तार
National

ग्रेटर नोएडा : जूम ऐप पर कार की बुकिंग, फिर करते थे बिक्री, तीन गिरफ्तार

Greater Noida: Booking car on Zoom app, then selling it, three arrested

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो जूम ऐप के माध्यम से कार बुक करते थे। इसके बाद गाड़ी को बेचकर फरार हो जाते थे। इन बदमाशों के कब्जे से महिंद्रा थार बरामद हुई है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को सुपरटेक ईकोविलेज-1 के एक निवासी ने सूचना दी थी कि उनकी थार गाड़ी (पत्नी के नाम रजिस्टर्ड) है। वह गाड़ी को जूम ऐप के जरिए किराए पर देते हैं। पिछले साल 23 दिसंबर को ऐप के माध्यम से पीड़ित की गाड़ी को सूर्यकांत नाम से बुक किया गया था। बुकिंग के बाद एक व्यक्ति जतिन आया और गाड़ी लेकर चला गया। इसके बाद गाड़ी वापस नहीं मिली।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने जब इस केस की जांच शुरू की तो गिरोह के बारे में जानकारी मिली। यह भी पता चला कि गिरोह ऐप के जरिए किराए पर गाड़ी बुक करता था और बाद में बेच देता था।

शनिवार को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान प्रशांत ठाकुर, विनय सिरोही और जतिन वोइस के रूप में की गई। तीनों को पुलिस ने एटीएस गोल चक्कर के पास से पकड़ा। इनके कब्जे से पीड़ित की थार गाड़ी भी बरामद की गई है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गैंग को प्रशांत ठाकुर चलाता है। इससे पहले भी गिरफ्तार शातिर दिल्ली में ऐसे ही एक कार की चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। प्रशांत ठाकुर (शाहदरा, दिल्ली), विनय सिरोही (स्याना, बुलंदशहर) और जतिन वोइश (देहरादून, उत्तराखंड) का रहने वाला है।

Exit mobile version