January 24, 2025
National

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी चौक के पास छह ढाबों और दो दुकानों में लगी आग

Greater Noida: Fire broke out in six dhabas and two shops near Gaur City Chowk.

ग्रेटर नोएडा, 13 मार्च । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक के बगल में बने अस्थाई ढाबों और दो दुकानों में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी थी।

शुरुआती जांच में मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। पहले एक ढाबे में आग लगी और देखते ही देखते आसपास के अन्य ढाबे और दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।

फायर विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे आग की सूचना मिली थी। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने का कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट का पता चल रहा है। उन्होंने बताया कि ढाबे के अंदर कई कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर रखे थे जिनमें आग लग गई। फिलहाल हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

Leave feedback about this

  • Service