ग्रेटर नोएडा के अजनारा होम सोसायटी में बीते बुधवार को एक 8 साल का छात्र अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था। उसी वक्त वह फिसल कर गिर गया और पीछे से आ रही कैब के नीचे आ गया। इसका वीडियो भी सामने आया था। गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं लगी और वह सुरक्षित रहा।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैब को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी के जे-टावर के सामने स्कूल जा रहा एक छात्र कैब की चपेट में आ गया।
हादसा उस समय हुआ जब 8 वर्षीय छात्र सुदीप कुमार अपने स्कूल बैग और बहन के साथ सोसायटी गेट की ओर जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा अचानक फिसलकर गिर जाता है और उसी वक्त पीछे से आ रही कार का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ जाता है।
कैब को आकाश कुमार राजपूत (निवासी जटपुरा सुमाली, जिला अमरोहा) चला रहा था। जैसे ही बच्चा कार के सामने गिरा, कैब का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, लेकिन सौभाग्य रहा कि चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। वहां मौजूद लोग, छात्र की बहन और महिला तत्काल दौड़कर पहुंचे और बच्चे को कार के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला।
बच्चे के हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई, जिसके बाद उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत ठीक है। स्थानीय निवासियों ने बताया है कि सोसाइटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पूरी तरह लचर है।
प्रवेश और निकास गेटों के पास अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग रहती है, जिससे आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचता और हादसे होने का खतरा बना रहता है। निवासियों ने बिल्डर पर भी आरोप लगाया कि सुरक्षित आवाजाही के लिए स्पष्ट ट्रैफिक व्यवस्था और निगरानी प्रणाली लागू नहीं की गई है, जबकि समस्या की शिकायतें बार-बार की जा चुकी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक आकाश कुमार को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चे को गंभीर चोटें नहीं मिली हैं, लेकिन मामले की विस्तृत जांच जारी है।

