N1Live National ग्रेनो प्राधिकरण ने शुरू की अवैध यूनिपोल हटाने की मुहिम
National

ग्रेनो प्राधिकरण ने शुरू की अवैध यूनिपोल हटाने की मुहिम

Greno authority started campaign to remove illegal unipole

ग्रेटर नोएडा, 22  दिसंबर। ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ प्राधिकरण ने अभियान चलाया है। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने गुरुवार को खुद कमान संभाली। पहले दिन चार अवैध यूनिपोल हटाए गए। इससे पहले 13 दिसंबर को 6 अवैध यूनिपोल लगाने वालों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है।

ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनिपोल लगे होने की सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अर्बन सर्विसेज विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को अवैध यूनिपोल हटाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

एसीईओ गुरुवार को खुद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घूमीं। चार अवैध यूनिपोल को हटवाया। यूनिपोल चार मूर्ति चौक पर हिंडन ब्रिज के पास, वीवीआईपी होम्स के सामने, 60 मीटर रोड पर गौर सिटी मॉल के पास, 60 मीटर रोड पर ही डी-मार्ट पुलिस चौकी के सामने लगे थे।

एसीईओ ने यूनिपोल हटाने वाली टीम को यातायात को बाधित न करने और सुरक्षा के लिहाज से सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जहां पर ट्रैफिक का लोड अधिक हो, वहां ऑफ आवर में यूनिपोल हटानेे को कहा है।

अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में करीब 60 यूनिपोल ही वैध लगे हैं, शेष अवैध हैं। एसीईओ ने इन्हें चिन्हित कर साप्ताहिक अभियान चलाकर इनको हटवाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version