N1Live Sports आरसीबी के विस्फोटक लाइन अप के सामने होगी जीटी के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा
Sports

आरसीबी के विस्फोटक लाइन अप के सामने होगी जीटी के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा

GT's bowlers will face a tough test against RCB's explosive line up

 

बेंगलुरु,आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी की विस्फोटक लाइन अप के सामने जीटी के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। आरसीबी ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं, तो वहीं जीटी एक मैच जीती और एक हारी है। तो चलिए इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज, प‍िच पर‍िस्थिति और संभावित 12 पर एक नजर डालते हैं।

टीम न्यूज

आरसीबी ने अभी तक अपने दोनों ही मुकाबले बेहद शानदार ढंग से जीते हैं। टीम एकजुट नजर आ रही है, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है। मध्‍य क्रम में कप्‍तान रजत पाटीदार भी अच्‍छा कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं। टीम के पास फिल सॉल्‍ट, लियाम लिविंगस्‍टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्फोटक बल्‍लेबाज भी हैं जो बेंगलुरु की पिच पर धमाल मचा सकते हैं।

जीटी में बदलाव की संभावना बहुत कम है। उनके ओपनर साई सुदर्शन बेहद ही शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्‍होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी ओर गेंदबाजी में भी टीम मोहम्‍मद सिराज और राशिद खान के नेतृत्‍व में बहुत अच्‍छा कर रही है।

पिच परिस्‍थि‍ति

बेंगलुरु के स्‍टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्‍लेबाजी के मुफीद रहती है। यहां पर गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली जाती है। कई बड़े स्‍कोर यहां पर देखने को मिले हैं और इस मैच में भी टीम बड़े स्‍कोर की ओर देखेंगी। जहां तक मौसम की बात है तो बेंगलुरु में कब बारिश आ जाए इसका कुछ पता नहीं है, लेकिन अगर लगातार बारिश ना हो तो यहां का ड्रैनेज सिस्‍टम बहुत अच्‍छा है, ज‍िससे कुछ ही समय में मैच दोबारा से शुरू हो सकता है।

संभावित 12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साॅल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (कप्तान), शेरफ़ेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Exit mobile version