February 26, 2025
National

ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में गार्ड ने की डिलीवर ब्वॉय से मारपीट, रेसिडेंट को भी पीटा

Guard beats up delivery boy in Greater Noida society, also beats up resident

ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों की दादागिरी और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वो एक डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जब उनको रोकने के लिए एक रेजिडेंट पहुंचा तो उनके साथ भी बुरी तरीके से मारपीट की गई।

पुलिस से शिकायत की गई है, जांच की जा रही है। ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी का है।

बताया जा रहा है कि रविवार रात एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ उन लोगों ने बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट भी की।

बीचबचाव करने के लिए रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गार्डों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।

आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले अवनीश कुमार ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गेट पर काफी भीड़ लगी हुई थी। एक डिलीवरी वाले से गार्ड बदतमीजी कर रहे थे। मैंने उन्हें रोका तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी।

अवनीश कुमार ने इस मामले बिसरख थाने में शिकायत की और कहा कि सोसाइटी के एओए की शह पर उनके साथ यह मारपीट की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध मेंटेनेंस की वजह से डिलीवरी बॉय को रोका गया था। उसके बाद जब मैंने इस प्रकरण में मदद करने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी मारपीट की।

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Leave feedback about this

  • Service