January 20, 2025
National

गुजरात : ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ लाभार्थी ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

Gujarat: ‘PM Surya Ghar Free Electricity Scheme’ beneficiary praised Prime Minister Modi

गांधीनगर, 10 दिसंबर । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश के आम जनमानस के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। गुजरात के गांधीनगर के वावोल गांव में भी लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

गांधीनगर के वावोल गांव का एक परिवार ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से लाभान्वित हुआ है। उनके घर में दो एयर कंडीशनर फ्रिज, कंप्यूटर, टेलीविजन और कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर योजना के तहत हाल ही में सोलर पैनल लगवाया था। जिससे कई लाभ उनको मिल रहे हैं।

पहले जहां पर उनको बिजली का मोटा बिल जमा करना होता था, वहीं अब बिल नहीं आते हैं। इतना ही नहीं, उनके खाते में अब बिजली विभाग से पैसे आते हैं। जहां गर्मियों के मौसम में उनको 6,000 रुपए के आसपास बिजली के बिल जमा करने होते थे, वहीं अब बिल शून्य हो गया है। यह योजना उनके जैसे अनगिनत परिवार के लिए वरदान साबित हो गई है।

घर की मालकिन फाल्गुनी बेन ने आईएएनएस से बात करते हुए इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और उनको धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, “इस योजना से बहुत फायदा होता है। सभी को इस योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगाकर योजना से लाभान्वित होना चाहिए।”

उन्होंने बताया कि इस योजना की लागत 86,000 रुपये थी और सब्सिडी भी मिली थी।

उन्होंने बताया कि हमारे इलाके में कई लोगों ने छतों पर इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाया है। पैनल से हमारे घर के सारे उपकरण चलते हैं और अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हमारी ईवी भी इससे आसानी से चार्ज हो जाती है। दो एसी, टेलीविजन, लैपटॉप, कम्प्यूटर सब आसानी से चलता है। ये सोलर भी चीजों का लोड उठा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service