March 29, 2025
National

गुजरात : सुनीता विलियम्स के बड़े भाई ने कहा,’ सुनीता की सुरक्षित वापसी सभी के लिए गौरव की बात’

Gujarat: Sunita Williams’ elder brother said, ‘Sunita’s safe return is a matter of pride for everyone’

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘फंसे’ रहने के बाद आखिरकार धरती पर लौट रही हैं। उनके वापस आने की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है। सफल वापसी के लिए गांव में यज्ञ-पूजन का आयोजन हो रहा है। रिश्ते में सुनीता विलियम्स के बड़े भाई दिनेश ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

दिनेश ने बताया, “सुनीता विलियम्स नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। घर के सभी लोग उसके लिए परेशान थे। परिवार के सभी लोग दुखी थे। न्यूज पेपर में सुनीता से जुड़ी कोई खबर आती थी, तो हम परेशान हो जाते थे। लेकिन अब जब आज सुनीता की सुरक्षित वापसी हो रही है, तो हमें बहुत आनंद हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब तक सुनीता विलियम्स सही-सलामत धरती पर नहीं आ जाएं, तब तक मुझे थोड़ी परेशानी और टेंशन है। घर के कई लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं उन्हें सब कुछ ठीक बताता हूं, लेकिन जब सुनीता विलियम्स धरती पर सही-सलामत आएंगी, तभी मन प्रसन्न होगा। सुनीता के लिए सही सलामत आना, झुलासन गांव, अहमदाबाद, गुजरात, भारत और पूरी दुनिया के लिए बहुत गौरव की बात है।”

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर गुजरात के मेहसाणा स्थित झुलासन गांव के रहने वाले ग्रामीण भी काफी खुश हैं। सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अंतरिक्ष से उनकी सुरक्षित वापसी हो।

सुनीता विलियम्स के इस गांव में उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सुनीता गांव में जरूर आएंगी। ग्रामीणों के अनुसार, वह सुनीता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह तीन बार गांव आ चुकी हैं, पहली बार साल 2006 और इसके बाद साल 2012 में आई थीं। अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि वह सुनीता विलियम्स का भव्य स्वागत करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service