खबर पंजाब के फिरोजपुर जिले से आ रही है जहां बताया जा रहा है कि फिरोजपुर के जीरा कस्बे में मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों ने कंडा ज्वेलर्स के नाम से मशहूर ज्वेलर्स की दुकान पर गोलीबारी की।
दिनदहाड़े दुकान खुलते ही वे भाग गए। जानकारी के अनुसार दुकानदार अभी दुकान खोल ही रहा था कि हमलावरों ने फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। हमलावर द्वारा चलाई गई गोली दुकान की खिड़की पर लगी।
उल्लेखनीय है कि इस दुकान से कुछ दूरी पर पुलिस थाना भी है और इन नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों का साहस इतना बढ़ गया है कि उन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए।