N1Live National नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, ‘विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत’
National

नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, ‘विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत’

Guru Prakash said on Nehal Modi's arrest, 'Opposition needs to introspect'

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। अमेरिका में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने इस मुद्दे पर रविवार को इसे बड़ी कामयाबी बताया।

गुरु प्रकाश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय कानून और राजनयिक प्रभाव का नतीजा है कि नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी की गिरफ्तार हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लगातार इस मामले की जांच कर रहा था। यूपीए के समय में पीएनबी में हजारों-करोड़ों रुपए के घोटाले हुए। आम आदमी के पैसों को लेकर नीरव मोदी फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। यह तमाम एजेंसियों की मेहनत का नतीजा है। मेरा मानना है कि विपक्ष के लोगों को भी इस मामले पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो लोग लगातार हमारी एजेंसियों पर सवाल खड़े करते हैं, उनकी निष्ठा, स्वतंत्रता, स्वायत्तता पर सवाल उठाते हैं, आज उनके ऊपर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया। वास्तव में कोई भी अभियुक्त, कोई भी आरोपी चाहे जहां कहीं भी हो, पकड़े जा रहे हैं। यह एजेंसियों और सरकार की प्रतिबद्धता की वजह से संभव हो रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते हैं कि ‘जीरो कॉम्प्रोमाइज, जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन’। यह उसी का नतीजा है कि नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को गिरफ्तार किया गया है।

अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय अधिकारियों को जानकारी दी है कि भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को 4 जुलाई 2025 को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ईडी और सीबीआई द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है।

ईडी के अनुसार, नेहल मोदी देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मल्टी-बिलियन डॉलर के घोटाले के संबंध में वांछित है। ईडी और सीबीआई की जांच में पता चला है कि नेहल मोदी ने नीरव मोदी की ओर से अपराध की आय को छिपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने शेल कंपनियों और विदेशी लेन-देन के जाल के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध धन को छिपाने और स्थानांतरित करने में मदद की, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन है।

Exit mobile version