N1Live Haryana गुरुग्राम: 5.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 13 गिरफ्तार
Haryana

गुरुग्राम: 5.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 13 गिरफ्तार

Gurugram: 13 arrested in fraud case of Rs 5.51 crore

गुरुग्राम, 16 जुलाई गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले महीने सैकड़ों लोगों से 5.51 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में चार महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50,000 रुपये नकद, आठ फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए हैं।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग खुद को विशेषज्ञ बताकर ऑनलाइन यौन दवाएं उपलब्ध कराने के बहाने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और पैसे ट्रांसफर करने जैसे अपराध करते थे।

एसीपी ने बताया कि छह सिम कार्डों की जांच करने तथा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद पता चला कि इन आरोपियों ने देशभर में करीब 5.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

आरोपियों की पहचान पूजा चौहान, प्रिया शर्मा, श्याम दुबे, कुशल, विवेक चोपड़ा, राजकुमार, पीयूष चौहान, भावना, आदर्श कुमार, अनामिका, अरविंद गौतम, सुनील कुमार और गुलशन कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 1,653 शिकायतें और 71 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जबकि दो गुरुग्राम में दर्ज हैं।

Exit mobile version