N1Live National भाजपा कैडर की बात सुनती तो 15 सीट पर नहीं आती : भूपेश बघेल
National

भाजपा कैडर की बात सुनती तो 15 सीट पर नहीं आती : भूपेश बघेल

Had BJP listened to the cadre it would not have come to 15 seats: Bhupesh Baghel

रायपुर, 12 अक्टूबर । छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि वह अपने को कैडर आधारित पार्टी बताती है, मगर वह कैडर का दुरुपयोग करती है। अगर वह कैडर की बात सुनती होती तो सरकार में 15 साल रहने के बाद वह 15 सीटों पर नहीं सिमटती।

पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना होने से पहले बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि वह कैडर बेस पार्टी है, वह कैडर से कहती है कि वह उनके लिए वोट जुटाने का काम करो, वह उनकी बात नहीं सुनती। अगर अपने कैडर की बात सुन लेते तो 15 साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट पर नहीं आते। यहां माथुर साहब की भी नहीं चली इसलिए उनका भी आना बंद हो गया।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सूची कब आ रही है इस सवाल पर बघेल ने कहा कि पितृपक्ष के बाद 15 अक्टूबर को सूची आ सकती है।

Exit mobile version