January 22, 2025
National

नीतीश का वश चलता , सुझाव माना जाता तो अब तक ‘इंडिया’ में सीट बंटवारा हो चुका होता : संजय झा

Had Nitish been under control, if the suggestion had been accepted, seat distribution would have been done in ‘India’ by now: Sanjay Jha

पटना, 5 जनवरी । विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। इसी बीच जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले बिहार के मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को साफ किया कि अगर नीतीश कुमार का वश चलता और सुझाव माना जाता तो अब तक सीट बंटवारा हो चुका होता।

उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी तक सीट बंटवारा होने की उम्मीद है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वश चलता या उनका सुझाव माना जाता तो अक्टूबर में ही सीट बंटवारा हो चुका होता।

उन्होंने एक बैठक में कहा था कि सीट बंटवारा हो और दो अक्टूबर से चुनाव अभियान की शुरुआत हो। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने सीट बंटवारा अब तक नहीं होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब जनवरी तक इस कार्य को पूर्ण हो जाना चाहिए।

उन्होंने नीतीश कुमार के लिए भाजपा द्वारा दरवाजा बंद रहने से संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनके पास जा कौन रहा है। जब जाना ही होता तो हमलोग छोड़कर गए ही क्यों थे। हमलोग ही भाजपा को छोड़कर बाहर आए हैं तो फिर से लौटने का सवाल कहां है। बिहार की राजनीति पिछले कई वर्षों से नीतीश कुमार के आसपास घूमती रही है और बिहार के हित में जो है, इस पर काम किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service