N1Live Haryana हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘आप‘ और कांग्रेस का गठबंधन होता, तो हम जरूर विजयी होते : सुशील गुप्ता
Haryana National

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘आप‘ और कांग्रेस का गठबंधन होता, तो हम जरूर विजयी होते : सुशील गुप्ता

Had there been an alliance between AAP and Congress in the Haryana Assembly elections, we would have definitely won: Sushil Gupta.

चरखी दादरी (हरियाणा), 29 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार को दावा किया है कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया होता, तो यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि भाजपा को अपना वजूद बचाने के लिए बैसाखियों का सहारा लेना पड़ जाता।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जब गठबंधन किया था, तो हम दोनों ने मिलकर भाजपा के दांत खट्टे कर दिए थे। हम कुछ ऐसा ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी करने में सफल रहते। लेकिन, अफसोस दोनों पार्टियों के गठबंधन की संभावनाएं मूर्त रूप नहीं ले पाईं।

यह कोई पहली बार नहीं है कि जब सुशील गुप्ता ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। उस वक्त भी उन्होंने यह दावा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ होता, तो हम निश्चित तौर पर प्रदेश में जीत का परचम लहराने में सफल होते। उन्होंने दावा किया था कि प्रदेश के लोगों में हमारे गठबंधन को लेकर सकारात्मक रूख था, जिसे देखते हुए इस तरह का दावा करने में कोई गुरेज नहीं है।

उन्होंने बाढड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के हित में लगातार कई कदम उठा रही है, जो भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है, इसलिए रोष में आकर भाजपा हमारी पार्टी के नेताओं को सलाखों में डाल रही है। लेकिन, अब जब आरोप साबित नहीं हो पा रहे हैं, तो भाजपा की साजिश का खुलासा खुद ब खुद हो जा रहा है। अब भाजपा के चरित्र से देश की जनता वाकिफ हो चुकी है।

इस दौरान, उन्होंने लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई।

Exit mobile version