January 23, 2025
National

मेरठ में 21 वर्षीय युवती का अधजला शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Half-burnt body of 21-year-old girl found in Meerut, family members allege murder

मेरठ, 6 फरवरी । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के छीलौरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जंगल में एक युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान मेरठ के मऊखास गांव निवासी टीशा (21) के रूप में हुई है।

मृतक के परिजन युवती की हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक, मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊखास गांव निवासी टीशा (21) रविवार शाम को अपनी मां से किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी। बाद में वह किसी को बिना बताए घर से चली गई थी। वह रात को घर नहीं लौटी। सोमवार को उसका शव छीलौरा गांव के पास औरंगाबाद मार्ग पर उपले के बिटोड़े में मिला। शव बुरी तरह जला था।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही मामले का उद्घभेदन किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service