January 27, 2025
Entertainment

‘हैप्पी बर्थडे रणबीर’, आलिया भट्ट ने पति के 42वें जन्मदिन पर शेयर की खास तस्‍वीरें

‘Happy Birthday Ranbir’, Alia Bhatt shares special pictures on her husband’s 42nd birthday

मुंबई, 30 सितंबर । मशहूर अभिनेता रणवीर कपूर के 42वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने पर‍िवार की तस्‍वीरें शेयर की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर तस्‍वीरों में उनकी बेटी राहा भी मनमोहक अंदाज में दिख रही हैं।

इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह रणबीर और राहा के साथ पेड़ को गले लगाते नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में अभिनेता रणबीर बेटी राहा को गोद में लिए हुए हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि वह कहीं विदेश में हैं और टहल रहे हैं।

इस श्रृंखला की एक तस्वीर में आलिया रणबीर की गोद में बैठी दिखाई पड़ रही हैं और उनके चेहरे पर चमकदार मुस्कान है। इसमें रणबीर और राहा की एक मार्मिक तस्वीर भी है, जिसमें वे घोड़ों के अस्तबल में हाथ में हाथ डाले चल रहे हैं।

आखिरी तस्वीर में एक दिल के आकार का गुब्बारा दिखाई पड़ रहा है। जिस पर लिखा है, “हैप्पी बर्थडे रणबीर।”

आलिया ने इन तस्वीरों पर कैप्शन दिया, “कभी-कभी आपको बस गले लगने की जरूरत होती है, और आप जिंदगी में अद्भुत महसूस करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो बेबी।”

आलिया के इस पोस्ट पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लाल दिल वाली इमोजी पोस्ट की।

बता दें कि इस कपल ने 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी।

दोनों की यह जोड़ी संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक साथ नजर आएगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल भी इन दोनों के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

शादी से पहले दोनों ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ में साथ दिखाई दिए थे।

गौरतलब है कि आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म वासन बाला ने निर्देशित की है और इसमें वेदांग रैना, मनोज पाहवा, राहुल रविंद्रन और राहुल नंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Leave feedback about this

  • Service