January 20, 2025
National

हरदोई : बोलेरो और बस की टक्कर में 5 की मौत, 4 घायल, सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

Hardoi: 5 killed, 4 injured in collision between Bolero and bus, CM Yogi took cognizance of the accident

हरदोई, 25 नवंबर। हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोराई चौराहे पर सुबह करीब 3 बजे बोलेरो और एक निजी बस की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी के मुताबिक, कानपुर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने गोराई चौराहे पर खड़ी एक निजी बस को टक्कर मार दी। कार सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे और बस में भी बाराती लोग थे। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया, “थाना मल्लावां से यह सूचना मिली की गोराई चौराहे के पास एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी। यह गाड़ी अनियंत्रित होकर बारातियों को लेकर लौट रही एक बस से टकरा गई। दोनों की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।”

उन्होंने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। घटना में घायल चार लोगों को तत्काल इलाज हेतु लखनऊ हायर किया गया है। इसमें से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave feedback about this

  • Service