January 12, 2026
Entertainment

राघव चड्ढा-परिणीति की होने वाली शादी पर हार्डी संधू ने लगाई मुहर, दी बधाई

Raghav Chadha-Parineeti wedding bells: Harrdy congratulates his co-star

मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आम आदमी पार्टी (आप) मंत्री राघव चड्ढा के साथ आउटिंग हाल ही में सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच परिणीति के ‘कोड नेम: तिरंगा’ के को-स्टार हार्डी संधू ने दोनों के बीच के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। हाल ही में, संधू ने कहा कि जब वे ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे तो वे शादी के बारे में बात करते थे। उन्होंने डीएनए को बताया, जब हम ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारी शादी को लेकर चर्चा होती थी और वह हमेशा कहती थी कि ‘मैं तब शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।

संधू ने कहा कि वह पहले ही एक्ट्रेस के साथ बात कर चुके हैं। उन्होंने जल्द ही शादी होने पर परिणीति को बधाई दी है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं। उनको ढेर सारा प्यार, खुशी के साथ हमेशा एक साथ रहे। मेरी शुभकामनाएं!!!

Leave feedback about this

  • Service