January 20, 2025
National

हरिद्वार : निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार और हरीश रावत में वार-पलटवार

Haridwar: Counter-attack between independent candidates Umesh Kumar and Harish Rawat

देहरादून, 10 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला करते हुए लिखा है कि हरीश रावत अंदरूनी कलह से परेशान होकर 19 अप्रैल के बाद भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।

उमेश कुमार ने कहा, हरीश रावत अपने पूरे परिवार के साथ भाजपा ज्वाइन करेंगे, 10 विधायकों को भी भाजपा ज्वाइन कराएंगे। साथ ही कहा, 4 जून के बाद भाजपा उनको राज्यपाल बनाएगी।

उमेश कुमार के इस पोस्ट के बाद हरीश रावत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था। और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडंबना है, अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है भाजपा, तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।”

आपको बता दें कि हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं उमेश कुमार भी हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी से त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव मैदान में हैं।

उमेश कुमार के इस पोस्ट के बाद हरिद्वार लोकसभा सीट पर सियासत और गरमा गई है।

Leave feedback about this

  • Service