October 17, 2025
National

हरिओम वाल्मीकि के परिवार के साथ हो रहा अपराधी जैसा व्यवहार: राहुल गांधी

Hariom Valmiki’s family being treated like criminals: Rahul Gandhi

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि हरिओम वाल्मीकि के परिवार के साथ अपराधी जैसा व्यवहार हो रहा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले दलित अफसर ने सुसाइड किया था, मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। क्राइम परिवार ने नहीं किया, मतलब क्राइम इनके खिलाफ किया गया है और देखकर ऐसा लग रहा है कि ये ही अपराधी हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार वालों को घर में बंद करके रखा गया है। परिवार वाले डर रहे हैं और ये सिर्फ न्याय मांग रहे हैं। फतेहपुर में हमारे बेटे को और हमारे भाई को मारा गया है। वीडियो बनाकर उसकी हत्या की गई है, हम न्याय मांग रहे हैं और कुछ नहीं कह रहे हैं। इसके बाद भी परिवार वालों को घर में बंद करके रखा गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि घर के अंदर एक लड़की है जिसको ऑपरेशन करवाना है, वह ऑपरेशन नहीं करवा पा रही है क्योंकि सरकार ने उसको घर के अंदर बंद कर रखा है। आज पूरे देश में दलितों पर अत्याचार, मर्डर और बलात्कार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि इनको न्याय दीजिए, इनकी रिस्पेक्ट कीजिए और जो अपराधी हैं उन पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने की कोशिश मत कीजिए।

हरिओम वाल्मीकि के परिवार वालों के न मिलने वाली खबर पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा, परिवार ने तो मुझसे मीटिंग की, आधा घंटा हम लोगों की बातचीत हुई है। परिवार वालों ने मुझे अपनी समस्या बताई है। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह उनको धमकाया गया, सरकार के लोगों ने उनको धमकाया और उनसे कहा कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है। यह आप लोग वीडियो पर कहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि जब उन लोगों ने कोई गलती नहीं की है तो उनको क्यों परेशान किया जा रहा है? अधिकारी उनको परेशान कर रहे हैं। घर में ही कैद करके रखे हैं, बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। इनके बेटे को मारा गया है। अपराधी दूसरे लोग हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका जो दर्द है, वो मैंने सुना और हमारी पूरी कोशिश है कि कांग्रेस पार्टी और मैं इनकी मदद कर सकें।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम इस समय सत्ता में नहीं हैं, नहीं तो इनकी और मदद करते। हम जो भी मदद कर सकते हैं, वह करेंगे। जहां भी इस देश में दलितों पर अत्याचार होगा, वहां पर कांग्रेस पीड़ित परिवारों से मिलेगी और जहां भी हम मदद कर सकते हैं, करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service