देवेंद्र बबली ने कहा कि दुष्यंत से कहेंगे अपने पिता का इलाज करवाएं, पार्टी पर बोझ हम लोग नहीं है, बल्कि ये खुद बोझ हैं।
हरियाणा के टोहाना में पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। हमने पार्टी में ईमानदारी से सेवा की है। अपनी मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
पार्टी पर बोझ हम लोग नहीं है, बल्कि ये खुद बोझ हैं, जिनकी वजह से प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर स्थानीय कार्यकारिणी तक के लोग छोड़कर चले गए। हमने तो पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। देवेंद्र सिंह बबली ने फोन पर संवाददाता से बातचीत में यह बात कहीं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब अजय चौटाला जेल में गए थे तो उस दौरान उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया था। अब उन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज की जरूरत है। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से फोन पर बातचीत करके कहेंगे कि अपने पिता का इलाज करवाए।
गौरतलब है कि रविवार को टोहाना हलके के दौरे के दौरान जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा था कि पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पार्टी पर बोझ बन चुके हैं क्योंकि यदि वे चुनाव के समय में पार्टी के लिए काम नहीं करते तो ऐसे व्यक्ति बोझ के समान हैं।
कार्यकर्ताओं से सलाह लेकर आगामी कदम उठाने की घोषणा कर चुके हैं बबली
भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद सरकार से बाहर हुए देवेंद्र सिंह बबली पिछले कई दिनों से जजपा से दूरियां बनाए हुए हैं। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार के पुनर्गठन के समय भी वह जजपा के बजाय भाजपा के साथ खड़े नजर आए थे। इसी बीच उन्होंने गेहूं का सीजन खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं से सलाह लेकर राजनीति में आगामी कदम उठाने की घोषणा की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेंद्र बबली भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
Leave feedback about this