November 24, 2024
Haryana

हरियाणा: अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट, करनाल से दिल्‍ली तक रैपिड मेट्रो रेल जल्द होगी शुरू

चंडीगढ़:   हरियाणा के लोगों को खुशखबरी मिली है। हरियाणा से एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो रेल का काम जल्‍द शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार की कवायद पर रक्षा और रेलवे मंत्रालय ने सहमति जता दी है।हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होने वाली है। अंबाला से उत्‍तर प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर के शहरों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। एयरफोर्स ने एनओसी दे दी है। वहीं, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने भी स्‍वीकृति दी।

टर्मिनल के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। सेना ने यह भूमि एयर फोर्स को ट्रांसफर कर दी है। लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल बनाया जाएगा। अभी अस्थाई टर्मिनल बना कर हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी।हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्‍ट साकार होता दिख रहा है। इसके लिए विज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। अंबाला से श्रीनगर और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट होगी।

एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि हवाई यात्रा के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें ताकि जनता को इसका तुरंत प्रभाव से लाभ मिल सके। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक एवं उड्डयन विभाग अंकुर गुप्ता, अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी, इंटरनेशनल चंडीगढ़ एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद थे।

Leave feedback about this

  • Service