April 18, 2025
Haryana

हरियाणा: चार दिन बाद जानी है बारात, डिश कुक टाइमलिंडर से लगी आग ने मचाया तांडव

Haryana: The marriage procession has to go after four days, fire from dish cook timer created chaos

फ्रिज का कंप्रेशर फटने से आग और धधक गई। दूल्हे की मां और भाई झुलस गए। घर का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 7-सी कॉलोनी से शुक्रवार को बरात मोहाली जानी है। बुधवार को घर पर पार्टी रखी गई थी।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी और चार दिन बाद बरात जाने वाली थी। दूर-दूर से मेहमान पहुंचे थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे शादी में बनने वाले पकवान के लिए कढ़ाई की रस्म चल रही थी। दूल्हे की मां पूड़ियां बना रही थी। तभी अचानक सिलिंडर में आग लग गई।

परिजनों ने भीगी बोरियां डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान आग फ्रिज के कंप्रेशर तक पहुंच गई और धमाके से पूरे घर में फैल गई। आग में दूल्हे की मां और भाई झुलस गए। किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही अग्निशमन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

7-सी कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार की शादी मोहाली में तय है और आगामी शुक्रवार को बरात के लिए तैयारी चल रही थी। घर में दूर-दूर से मेहमान भी पहुंच चुके हैं। कारण कि बरात से पहले बुधवार को घर पर ही पार्टी रखी गई थी। इसे लेकर परिजनों में उत्साह का माहौल था। शादी में बनने वाले पकवान के लिए सोमवार की सुबह कढ़ाई की रस्म चल रही थी।

तभी सिलिंडर में लगी आग से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। घर में मौजूद अजय और उसके भाई ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन फ्रिज का कंप्रेशर फटने के बाद वह बेकाबू हो गई।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर तब तक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था। इस कारण कर्मियों ने घर की एक दीवार तोड़कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। यहां तक की पहनने के लिए एक जोड़ी कपड़ा भी नहीं बचा।

आग बुझने के बाद आनन-फानन में परिजन एकबार फिर शादी को देखते हुए घर को संवारने में जुट गए। सूचना पाकर अजय के ससुराल के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा उनको हौसला दिया। इससे पहले दूल्हे का भाई सन्नी और उसकी मां बीरवती आग में झुलस गये जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में परिजनों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Leave feedback about this

  • Service