April 5, 2025
Haryana

खेल से पहचान रखने वाला हरियाणा अब कला क्षेत्र में भी तरक्की करेगा : राज्य मंत्री गौतम गौरव

Haryana, which is known for its sports, will now progress in the field of arts as well: State Minister Gautam Gaurav

हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौतम गौरव ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ‘हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025’ का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने खेलों की तरह कला के क्षेत्र में भी राज्य की तरक्की की बात कही।

राज्य मंत्री गौतम गौरव ने कहा, “जो हरियाणा खेलों के नाम से जाना जाता था, अब वह कला के क्षेत्र में भी तरक्की करेगा और हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री हजारों युवकों को रोजगार देगी।”

उन्होंने कहा, “हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन काम करने में जुटी हुई है। अखाड़ों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। कांग्रेस के समय में खेल के लिए थोड़ा सा ही बजट खर्च किया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार के दौरान खेलों की उन्नति के लिए 592 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।”

खिलाड़ियों के कैश अवार्ड को लेकर राज्य खेल मंत्री ने कहा कि “बहुत से खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया जा चुका है और बाकी बचे खिलाड़ियों को भी जल्द ही कैश अवार्ड दे दिए जाएंगे। चोटों की वजह से जो खिलाड़ी खेल को छोड़ जाते थे, उनके लिए भी 20 लाख रुपये तक के बीमा का प्रावधान किया गया है ताकि वे अपनी चोट का इलाज करा सकें।”

खिलाड़ी से राजनेता बनी विनेश फोगाट पर भी तंज करते हुए उन्होंने कहा, “हरियाणा सरकार ने उनके सामने सारे ऑप्शन खुले रखे हैं और अब विनेश फोगाट को फैसला लेना है कि वह कौन से ऑप्शन को अपनाती हैं।”

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गौरव ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक बिल है। जिन वक्फ बोर्डों की जमीनों पर कब्जा हो चुका है, प्रदेश में उन्हें चिह्नित करके उसी काम में इस्तेमाल किया जाएगा, जिस काम के लिए वक्फ बोर्ड को यह जमीन दी गई थी।”

बिल पर कांग्रेस के विरोध को लेकर उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा अच्छे काम का विरोध करती नजर आई है, चाहे वह तीन तलाक का मुद्दा हो या अनुच्छेद 370 का। कांग्रेस पार्टी के लिए वे मुद्दे बिल्कुल सही नहीं हैं, जिससे देश का फायदा होता हो।”

Leave feedback about this

  • Service