N1Live National अगले तीन-चार दिनों में हरियाणा में देखने को मिलेगी अच्छी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई संभावना
National

अगले तीन-चार दिनों में हरियाणा में देखने को मिलेगी अच्छी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई संभावना

Haryana will see good rain in the next three-four days, meteorologists expressed the possibility

हिसार, 28 अगस्त । हरियाणा में मानसून की सक्रियता फिर से बढ़नी शुरू हो चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इसे लेकर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में हरियाणा में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 26 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है। मानसून की ट्रफ लाइन, जो दक्षिण की ओर चली गई थी, अब उत्तर भारत की ओर लौट रही है। अगले तीन-चार दिन में हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने आगे बताया कि इस साल हरियाणा में 1 जुलाई से मानसून सक्रिय हुआ था। जुलाई और अगस्त में हरियाणा में अच्छी बारिश नहीं हुई है। अब तक प्रदेश में 17 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है। अब तक अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश हुई है। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में कमी और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

मदन लाल खीचड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी हरियाणा और दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मानसून की सक्रियता कम होगी। लेकिन उसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी। बादल छाए रहने से कपास की फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाएगी जिससे कीट प्रकोप बढ़ सकता है। इसलिए किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार ही कृषि कार्य करें।

ज्ञात हो कि, मौसम में तेजी से आए बदलाव के साथ ही सोमवार शाम को हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई। हिसार में तेज बारिश के अलावा झज्जर और जींद में भी बूंदाबांदी हुई थी।

Exit mobile version