January 31, 2025
National

हाथरस हादसा : तीन अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु, यूपी सरकार देगी मुआवजा

Hathras accident: Devotees from three other states also died, UP government will give compensation

हाथरस, 4 जुलाई । उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में यूपी के साथ-साथ तीन अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल हैं। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के लोग भी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश के 17 जनपदों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु हुई है। इन सभी मृतकों के परिजनों को योगी सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची में 6 मृतक अन्य राज्यों से हैं। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक, हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से 3, राजस्थान के डीग से 1 श्रद्धालु शामिल हैं।

इसी तरह उत्तर प्रदेश के मृतकों में सर्वाधिक 22 हाथरस से हैं। जबकि, आगरा से 17, अलीगढ़ से 15, एटा से 10, कासगंज और मथुरा से 8-8, बदायूं से 6, शाहजहांपुर और बुलंदशहर से 5-5, औरैया और संभल से 2-2, जबकि ललितपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव से एक-एक श्रद्धालु की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश से बाहर के 6 और उत्तर प्रदेश के 106 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कुल 121 मृतकों में से 112 की शिनाख्त हुई है। इन 121 मृतकों में से 113 महिलाएं, 6 बच्चे (5 बच्चे और 1 बच्ची) और दो पुरुष शामिल हैं। प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर 05722-227041, 42, 43, 45 भी जारी किया गया है।

बता दें कि यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां फुलराई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलनी शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 121 लोगों की हादसे में मौत हो गई।

Leave feedback about this

  • Service