N1Live National ‘वो तो पूजा-पाठ करते हैं’ लालू प्रसाद यादव पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने ली चुटकी
National

‘वो तो पूजा-पाठ करते हैं’ लालू प्रसाद यादव पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने ली चुटकी

'He does puja-paath' BJP leader Ramkripal Yadav took a dig at Lalu Prasad Yadav

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से उनकी चौतरफा निंदा की जा रही है। लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को बेकार बताया । लालू के इस बयान पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने तंज कसा है।

भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, मैंने लालू प्रसाद यादव को बहुत करीब से देखा है। वह तो बहुत पूजा-पाठ करने वाले लोगों में से हैं। पता नहीं महाकुंभ को लेकर इस तरह का बयान क्यों देते हैं।”

बता दें कि जहां विपक्ष के नेता महाकुंभ को लेकर अनाप-शनाप कह रहे हैं। वहीं, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में प्रयागराज में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाकर सनातन का झंडा बुलंद किया है। अभी भी लाखों की तदाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मेला प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के स्नान से लेकर उनके ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है।

दूसरी ओर भारत रत्न से सम्मानित पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की आज पुण्यतिथि है। हम उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कर्पूरी जी के जाने से जो कमी रह गई है, उसे कोई नहीं भर सकता। वह हमारे लिए मार्गदर्शक थे। बिहार के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है। देश में उन्होंने अपने कार्यों की वजह से नाम बनाया है।”

भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।”

Exit mobile version