January 23, 2025
National

सिवनी में बदमाशों की फायरिंग में हेड कांस्टेबल की मौत, मुख्यमंत्री ने किया एक करोड़ की श्रद्धा निधि देने का ऐलान (लीड-1)

Head constable died in firing by miscreants in Seoni, Chief Minister announced to give a tribute fund of one crore (Lead-1)

सिवनी, 20 जनवरी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बदमाशों को पकड़ने गए पुलिस दल पर फायरिंग कर दी गई। बदमाशों की फायरिंग में एक प्रधान आरक्षक घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधान आरक्षक की शहादत को नमन करते हुए एक करोड़ की श्रद्धा राशि देने का ऐलान किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि डूडा क्षेत्र में कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस का दल पहुंचा तो बदमाशों ने बम्होरी गांव के पास फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में एक गोली प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए नागपुर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीन पुलिस जवानों का दल आरोपियों को पकड़ने गया था, तभी एक आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। यह गोली राकेश ठाकुर को लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, मगर गोली चलाने वाला फरार है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेड कांस्टेबल की शहादत को नमन करते हुए एक्स पर लिखा है, अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिवनी जिले के पुलिस के जांबाज प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के बलिदान को नमन और परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में एक करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ठाकुर के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। मध्य प्रदेश की जमीन पर अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service