January 20, 2025
Himachal

शिमला बाईपास पर भारी लैंडस्लाइड, मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद

शिमला, हिमाचल प्रदेश में मानसून जमकर कहर बरपाता नजर आ रहा है. इस वर्ष पहाड़ी इलाकों में पहले ही भारी बारिश के कारण, जान-माल का बहुत नुकसान हो चुका है, और अब इसी के चलते शुक्रवार को राजधानी शिमला के, रामनगर उपनगर में, नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया.
लैंडसाइड होने की वजह से बाईपास रोड पर, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा, जिस कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने एक तरफा आवाजाही के लिए सड़क को खाली कर दिया है, ताकी लोग ट्रैफिक में न फंसे.
जानकारी के अनुसार लैंडस्लाईड के चलते किसी की जान को तो नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सड़क किनारे खड़ी दो से तीन गाड़ियों की, लैंडस्लाइड के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर मौजूद रही. फिलहाल मलबे के निचे दबी गाड़ियों को, निकाला जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service