शिमला, 25 अप्रैल
सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आज 16 आईएएस और 16 हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए।
लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को सिरमौर स्थानांतरित किया गया है।
राहुल कुमार, जो वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमऊर्जा के पद पर तैनात हैं, को खमिता के स्थान पर लाहौल स्पीति का उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जिन्हें उपायुक्त, सिरमौर लगाया गया है। डीसी सिरमौर आरके गौतम को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लगाया गया है।
सुदेश कुमार मुक्ता, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रबंध निदेशक (एमडी), एचपीएमसी और परियोजना निदेशक, एचपी हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के पद पर बने रहेंगे। पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी निदेशक ललित जैन को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। जैन ने ऋचा वर्मा की जगह ली है, जिन्हें निदेशक, भू-अभिलेख के रूप में नियुक्त किया गया है।
निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) गोपाल चंद को निदेशक, शहरी विकास लगाया गया है। वह शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ सह एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
निदेशक सतर्कता सह विशेष सचिव (गृह एवं सतर्कता) राजेश्वर गोयल को प्रबंध निदेशक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीसी राणा को विशेष सचिव (राजस्व, आपदा प्रबंधन) के अलावा निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सदस्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है.
शुभ करण सिंह, विशेष सचिव (तकनीकी शिक्षा) को सीईओ, हिमऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जफर इकबाल, एडीसी सोलन को सोलन नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है।
डॉ. अमित कुमार, निदेशक, कार्मिक एवं वित्त, एचपी पावर कॉरपोरेशन को निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
काजा के एडीसी अभिषेक वर्मा को एचपी जनरल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन का एमडी लगाया गया है। वर्मा की जगह राहुल जैन, एसडीएम, सरकाघाट लेंगे। अजय कुमार यादव, रेजिडेंट कमिश्नर, पांगी को एडीसी, सोलन लगाया गया है। उनकी जगह ऋतिका, एसडीएम, मंडी लेंगे।
सरकार ने 16 एचएएस अधिकारियों की पोस्टिंग का भी आदेश दिया, जिनमें से अधिकांश एसडीएम स्तर के अधिकारी हैं।