हिमाचल प्रदेश, सरकार 16 लाख 51 हजार घरों को फ्री पानी उपलब्ध करवा रही है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 17 लाख 27 हजार 518 घर हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 70 लाख आबादी प्रतिमाह लाभान्वित हो रही है। वर्ष 2019 से अब तक करोड़ो रुपयो की राशि, जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्र से प्राप्त हुई है। जल गुणवत्ता में हिमाचल को देश में सबसे आगे आंका गया है, प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2019 को देश के समक्ष नल से हर घर को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने का संकल्प रखा था। इसके तहत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 96 प्रतिशत घरों में मुफ्त पेयजल प्रदान करने की पहल भी की है।
प्रदेश में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन का सुखद परिणाम यह रहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क पेयजल प्रदान किया जा रहा है. तथा अन्य जिलों में भी 90 प्रतिशत से अधिक घरों तक नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।
पानी का कनेक्शन लगवाने की प्रक्रिया और सरल की गई है, तथा कोई भी व्यक्ति साधारण कागज पर अपना आवेदन पत्र देकर, व उसके साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि लगा कर, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन लगवा सकता है।
Himachal
नल कार्यशीलता व जल गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश सबसे आगे
- September 19, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 766 Views
- 2 years ago
Leave feedback about this