January 10, 2026
National

हिमाचल प्रदेश: सिरमौर में खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, 35 घायल

Himachal Pradesh: Bus falls into ditch in Sirmaur, 14 dead, 35 injured

हिमाचल प्रदेश में सिरमौर में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा ह जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास हुआ है। बस कुपवी से शिमला जा रही थी। इस दौरान बस हरिपुरधार के पास खाई में गिर गई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तुरंत और तेज राहत बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। घटना को लेकर सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस दुर्घटना की खबर सुनकर मन व्यथित और पीड़ा से भर गया है। हादसे में जिन लोगों ने प्राण गंवाए, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुरधार में एक निजी बस के गहरी खाई में पलटने से लोगों के दुखद निधन व कई यात्रियों के घायल होने की सूचना अत्यंत कष्टदायी है।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस हादसे के घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट बस शिमला से कुपवी जा रही थी। इस दौरान हरिपुरधार में बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।

वहीं, इस घटना को लेकर प्रशासन को सूचना दी गई। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में बचाव अभियान शुरू करवाया है। वहीं, कई घायलों की स्थिति गंभीर है।

Leave feedback about this

  • Service