July 7, 2025
National

हिमाचल प्रदेश: बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद

Himachal Pradesh: Jairam Thakur spoke on the damage caused by floods, help will come from the Center

हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई, जिससे लोगों के घर-मकानों को काफी नुकसान हुआ। इस विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में जो आपदा आई है, उसके लिए केंद्र सरकार से जल्द ही मदद मिलेगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश सरकार को चाहिए कि यहां राहत कार्यों में और तेजी लाए।

जयराम ठाकुर ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं और कई केंद्रीय मंत्रियों से भी इस विषय पर वार्ता हुई है। केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है और यह मदद जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब मौसम भी साथ दे रहा है तो ऐसे में प्रदेश सरकार को भी राहत कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जो दूर दराज के इलाके हैं, वहां पर जल्द से जल्द राशन और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से काम करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाएगी। सराज, नाचन और करसोग में अभी भी 45 से अधिक लोग लापता हैं। सराज से अब तक 11 शव बरामद कर लिए गए हैं। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।

जयराम ठाकुर ने भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दौरे को लेकर कहा कि वह जनप्रतिनिधि के नाते जनता का दुख-दर्द साझा करने आई थीं। सांसद के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं होता कि वो कोई घोषणा कर सके, लेकिन उन्होंने सांसद निधि के माध्यम से मदद करने की बात कही। कंगना ने कहा कि जो भी सांसद निधि प्राप्त होगी, उसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में खर्च करके राहत कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने बताया कि थुनाग और लंबा थाच तक सड़क सुविधाएं बहाल हो गई हैं, लेकिन इससे आगे सड़क मार्ग बहाल करने में अभी और समय लग सकता है। सड़क के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी बहाल हो रही हैं। अब मोबाइल कनेक्टिविटी भी बहाल हो गई है। नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है, जिसका अभी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

उन्होंने बताया कि बतौर विधायक उन्होंने भी अपना कैंप ऑफिस थुनाग में ही शिफ्ट कर दिया है और वे यहीं से सारी व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service