N1Live Himachal हिमाचल प्रदेश पुलिस स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समर्पित: डीजीपी कुंडू
Himachal

हिमाचल प्रदेश पुलिस स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समर्पित: डीजीपी कुंडू

Himachal Pradesh Police dedicated to conducting free and fair elections: DGP Kundu

मंडी, 27 अप्रैल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने कहा कि राज्य पुलिस राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समर्पित है।

मंडी सेंट्रल जोन से जुड़े जिलों की चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के बाद डीजीपी ने कहा, ”राज्य में एक जून को होने वाले चुनाव के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इसकी सीमा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से लगती है। लगभग 107 अंतरराज्यीय चौकियां स्थापित की गई हैं, जिनमें पंजाब से सटे बिलासपुर जिले में 40 किलोमीटर की सीमा के भीतर नौ अंतरराज्यीय चौकियां स्थापित की गई हैं।

“मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और हमीरपुर जिले मंडी रेंज के अंतर्गत आते हैं। यह इलाका अपने आप में संवेदनशील है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन पांच जिलों में 80 प्रतिशत निजी हथियार जमा करा लिये गये हैं. केवल 20 फीसदी निजी हथियार ही जमा कराने बाकी हैं।’

डीजीपी ने कहा कि नाकों पर पुलिस नशीले पदार्थ और नशीले पदार्थ पकड़ रही है। पुलिस ने अब तक 4.14 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और ड्रग्स जब्त किए हैं. इसके अलावा 30 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है.

डीजीपी ने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए हर जिले की निगरानी कर रही है कि सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित कोई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी न हो। पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उड़नदस्तों का गठन, मतदान एवं परिवहन योजना तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वीआईपी और स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की भी तैयारी की गई है.

डीजीपी ने कहा कि फिलहाल राज्य से 12 पुलिस कंपनियां दूसरे राज्यों में चुनाव कराने के लिए तैनात की गयी हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 17,000 पुलिस कर्मी और लगभग 8,000 होम गार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।

डीजीपी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान दूसरे राज्यों के पर्यटकों को सलाह दी गई थी कि वे अपने साथ बड़ी मात्रा में नकदी और शराब न रखें। उन्होंने कहा कि विभिन्न चौकियों पर निरीक्षण किया जाएगा और पर्यटकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस मौके पर सेंट्रल जोन के डीआइजी और पांच जिलों के एसपी मौजूद रहे.

Exit mobile version